
कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर की जंग तेज हो गई है. भारत समेत कई देशों ने आर्थिक मंदी दूर करने के लिए तमाम राहत दे रहे हैं. इस वजह से ग्लोबली शेयर बाजारों में बूस्ट दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार में भी इसका पॉजिटिव असर है.
यही वजह है कि लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक तक मजबूत हुआ जबकि निफ्टी में भी करीब 150 अंक तक की तेजी रही. इस दौरान सेंसेक्स 29 हजार तो वहीं निफ्टी 8500 अंक के स्तर को पार कर लिया.
शुरुआती 20 मिनट में सेंसेक्स
शुरुआती 20 मिनट की बात करें तो बीएसई इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, एक्सिस, इन्फोसिस और एचडीएफसी में रही जबकि मारुति, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर सबसे बड़े लूजर्स साबित हुए. बता दें कि इंडसइंड बैंक के शेयर बीते कुछ दिनों में 70 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं.
दो दिन में सेंसेक्स 2500 अंक से अधिक रिकवर
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,861.75 अंक यानी 6.98 प्रतिशत मजबूत होकर 28,535.78 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 516.80 अंक यानी 6.62 प्रतिशत मजबूत होकर 8,317.85 अंक पर रहा. बीते 10 साल में किसी एक कारोबारी दिन की ये सबसे बड़ी तेजी है.
अगर मंगलवार की बात करें तो बाजार में थोड़ी रौनक थी.सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सिर्फ दो कारोबारी दिन में सेंसेक्स में 2500 अंक से अधिक की रिकवरी देखी गई है जबकि निफ्टी करीब 700 अंक मजबूत हुआ है.
6.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति
शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़ी. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिनों में 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़कर 1,08,50,177.06 करोड़ रुपये पहुंच गया. बता दें कि सोमवार को लोअर सर्किट की वजह से कुछ देर के लिए कारोबार रोकने की नौबत आ गई थी. बीते 15 दिन में ये दूसरी बार है जब बाजार लोअर सर्किट में दिखा.
Source- Aaj Tak