भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के बाद अब भारतीय रेलवे ने जयपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन (Delhi-Jaipur Double Decker Train) को भी आठ दिसंबर से बंद करने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में प्रतिदिन क्षमता के सिर्फ 30 फीसदी यात्री ही आ रहे थे.
डबल डेकर ट्रेन जयपुर से रोजाना दिल्ली सराय के लिए सुबह छह बजे चलकर सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचती है, जबकि वापसी में शाम को ये ट्रेन दिल्ली से शाम 5.50 बजे रवाना होकर रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचती है. यात्रियों के बीच इस ट्रेन की काफी डिमांड थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन में जब ट्रेन वापस शुरू हुई तो दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में 70 फीसदी तक घट गई.
लॉकडाउन हटने के बाद इस ट्रेन को 10 अक्टूबर से फिर शुरू किया गया था, लेकिन यात्रियों की संख्या काफी कम रहने के चलते इसे बंद किया जा रहा है. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने 23 नवंबर से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द कर दिया था. यात्रियों की कमी के कारण लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस के परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया था.
Source – Prabhat Khabar